जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सहायक केंद्र व्यवस्थापको के साथ परीक्षा पूर्व तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संपादित होगी, जिसमें कुल 10296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 11:30 एवं अपराह्न 02:30 से 04:30 बजे तक संपन्न होगी।
परीक्षा की तैयारी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेट को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर तीन दिन पूर्व ही केंद्रों का भ्रमण कर सारी व्यवस्थाओं का परीक्षण कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था की सुगमता हेतु विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर समस्त सुविधाओ यथा शौचालय, पंखा, पेयजल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था आदि का पूर्व में ही निरीक्षण कर लेने को कहा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे एवं परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा केंद्र पर तैनात समस्त कार्मिकों हेतु आईडी कार्ड उपलब्ध कराने को भी कहा। साथ ही सीसी टीवी कैमरा की स्थिति ठीक हो इसकी भी जांच कर लेने के निर्देश दिए।
परीक्षा आयोग से नामित प्रेक्षक ने भी परीक्षा के दिन समय का विशेष ध्यान देने तथा आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बहुत ही संवेदनशील है अतः विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।