देव दीपावली के रात्रि देवता गण पृथ्वी पर साक्षात आते है इस लिए उनका स्वागत पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाएगा । श्री शीतला माता धाम 11000 दीपकों की ज्योति से जगमगाएगा ।इसके साथ साथ पूरे परिसर को फूलों तथा स्वदेशी विद्युत झालरों से प्रकाशित किया जाएगा । श्री शीतला माता धाम स्थित कार्यालय पर समिति के एक बैठक में समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी के तर्ज पर श्री शीतला माता धाम में भी देव दीपावली पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया ।इस अवसर पर समिति के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र ने बताया कि मऊ जनपद की स्वादिष्ट व्यंजन वाले प्रतिष्ठानों को आमंत्रित कर मेले की भव्यता में चार चांद लगाया जाएगा ।बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री डॉ राम गोपाल ने कहा कि पूरे परिसर का रंग रोगन तथा सफाई कर आकर्षक बनाते हुए दुकानों को विधिवत संयोजन किया जाएगा । मां गंगा की आरती तथा अतिथियों के स्वागत सरकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया ।बैठक में मंदिर के सजावट हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया । बैठक में मुख्य रूप से भरत लाल राही वल्लभदास गुजराती पारस नाथ गुप्ता

राम अवध सिंह राम केर विश्वकर्मा एस पी अग्रवाल संजय खंडेलवाल आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
राम अवध सिंह राम केर विश्वकर्मा एस पी अग्रवाल संजय खंडेलवाल आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।