रोटरी क्लब प्राइड निःशुल्क मोतियाबिंद जांच में ऑपरेशन शिविर, 64 लोगों का होगा लैंस प्रत्यारोपण


मऊ। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा रविवार को नगर के राजस्थान भवन में निशुल्क मोतियाबिंद जांच में ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए हुए 180 लोगों का जांच कराया गया। जिसमें से 64 लोगों को तत्काल ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। 
 रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित शिविर के संयोजक आलोक खंडेलवाल ने बताया कि इन सभी 64 लोगों को रोटरी क्लब प्राइड की व्यवस्था से ही वाराणसी भेजा गया जा रहा है। जिनमें से 51 लोगों को सनबीम स्कूल मऊ के तरफ से बस उपलब्ध करवा कर वाराणसी भेज दिया गया शेष 13 लोगों को अन्य वाहनों से मंगलवार को भेजा जा रहा है। जहां देश के प्रख्यात आंख अस्पताल आर जे शंकरा नेत्रालय में सबका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इस दौरान आना-जाना, रुकना, खाना, लेंस, दवा, सर्जरी सब कुछ पूर्णतया निशुल्क रखा गया है।
 इस शिविर में प्रमुख रूप से अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव विजय बहादुर पाल, असिस्टेंट गवर्नर जितेंद्र राखोलिया, राकेश गर्ग, गिरिराज शरण अग्रवाल, बृजेश ओमर, डॉ जी एस अग्रवाल, शिव अग्रवाल,सुशील अग्रवाल, अमित सिंघल, अनूप खंडेलवाल, अतुल जायसवाल, रत्नेश सिंह, पंकज खंडेलवाल, डॉक्टर रघुनंदन अग्रवाल, मनीष सर्राफ, श्रीराम जायसवाल, रमेश पांडेय, बाबूलाल अग्रवाल, डॉ मनोज मित्तल, अरुण अग्रवाल, जाहिद हसन, विशाल शर्मा, राजेश तुलस्यान सहित सभी रोटरी क्लब प्राइड सदस्य उपस्थित रहे।