श्री हनुमत कृपा सेवा समिति (सुन्दरकाण्ड पाठ परिवार) संभवतः पूरे प्रदेश में पहली बार सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने जा रहा है।
इसमें लगभग 5000 संकल्पित भक्त एकसाथ एक स्वर में 30 से 40 बार श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करेंगे। प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होने वाले, इस लगभग 4 घंटे के, आयोजन का समापन विशाल भण्डारे से दोपहर 2 बजे हो जाएगा।
यह बहुत ही अनूठा एवं दिव्य कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके हम सब सपरिवार साक्षी और सहभागी बन सकते हैं।
वर्तमान में संकल्पित होकर पाठ करने वालों का पंजीकरण चालू है। इच्छुक भक्त मुझसे यथाशीघ्र संपर्क करके एवं रु 151/- देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह रु 151/- सहयोग राशि नहीं है, बल्कि इससे आपको पाठ में प्रयुक्त होने वाली कुछ सामग्री मिलेगी जिसे आप वापस ले जा सकेंगे।