कोपागंज कसारा मार्ग का जल्द होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कोपागंज के युवा व्यापार मंडल कार्यालय पर जिला अध्यक्ष उमाशंकर  ओमर की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कोपागंज युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने किया
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने कोपागंज बाजार में आवागमन की बढ़ती हुई दिक्कतों वह कारोबार पर पड़ रही नकारात्मक प्रभाव को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है सबसे ज्यादा कोपागंज कसारा मार्ग कीजर्जर हालत मैं है  इससे संबंधित अधिकारियों द्वारा  बरती जा रही उदासीन रवइयों से व्यापारियों बुनकरों किसानों तथा आम जनों में भारी नाराजगी व्याप्त है व्यापारियों ने जल्द ही कोपागंज कसारा के मरम्मत कराए जाने का काम शुरू नहीं करने पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है
जिला अध्यक्ष श्री ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि कोपागंज कसारा मार्ग को मरम्मत कराया जाने के संबंध में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय को कई बार ज्ञापन दिया गया था दो माह पहले मेरे पास अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग मऊ का पत्र आया था कि आपका कोपागंज कसारा मार्ग से निर्माण कराया जाने का पत्र श्रीमान जिला अधिकारी महोदय के यहां से मिला है जिसे  पंजीकृत करके सरकार को निर्माण में लगने वाले फंड के लिए स्वीकृत प्रदान करने हेतु भेज दिया गया है
श्री ओमर ने बताया कि आज फिर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी का पत्र मिला है इसमें उन्होंने लिखा है कि कोपागंज कसारा मार्ग पर विशेष मरम्मत योजना अंतर्गत दिनांक 27 सितंबर 2025 को स्वीकृत प्रदान हो गई है निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्य कर दिया जाएगा
श्री ओमर ने बताया कि अब उम्मीद है कि कोपागंज कसारा मार्ग  के निर्माण का कार्य बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा आगे कोपागंज टाउन एरिया मैं थाने के सामने से कोपागंज कस्बे को जाने वाले मार्ग के मरम्मत के लिए कोपागंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि से कई बार व्यापार मंडल बात कर चुका है निर्माण का आश्वासन भी मिला परंतु अभी काम नहीं शुरू हुआ है इसके लिए भी जल्द ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि से मिलेगा
बैठक में कोपागंज व्यापार मंडल तथा युवा व्यापार मंडल के भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे