किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया

आज अदरी मोड़, मऊ के निकट स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि का पर्व मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों ने यह जाना की नवरात्रि का पर्व क्यों मनाया जाता है और महा अष्टमी का महत्व विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती नंदिनी सिंह ने बताया कि एक राक्षस जिसका नाम महिषासुर था वह सभी देवी देवताओं को परेशान करता था सभी देवता मिलकर भगवान शंकर के पास गए और उनसे प्रार्थना की कि इसका कोई उपाय बताएं। तब शंकर जी ने ब्रह्मा विष्णु  के साथ मिलकर एक देवी का निर्माण किया जिनका नाम नौ देवी दुर्गा रखा गया शंकर जी ने उन्हें अपना त्रिशूल विष्णु जी ने चक्र ब्रह्मा जी ने कमाल दिया इससे वह बहुत ही शक्तिशाली हो गई और उन्होंने महिषासुरका वध किया।छात्राओं ने नौ देवी दुर्गा का रूप धारण किया था। इसके साथ-साथ बच्चों ने दशहरा का पर्व भी बहुत ही हर्षौल्लास के साथ मिलकर मनाया तथा राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं हनुमान का रूप धारण किया था। नवरात्र के दसवें दिन मनाया जाने वाला विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इस दिन हम सीखते हैं कि चाहे बुराई कितनी ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में जीत अच्छाई की ही होती है। यह पर्व हमें अपने भीतर के अहंकार, क्रोध, ईर्ष्या जैसी नकारात्मकताओं को त्यागने और सद्गुणों को अपनाने की प्रेरणा देता है।  इसमें हमारे स्कूल के गार्गी सिंह , इशू राजभर, शाश्वत, शिवांश यादव, अन्वी सिंह, मैथिली सिंह, देवांश राय, आयुष यादव, रिशांक  सिंह, अनय प्रताप सिंह, साक्षी चौहान, आरव सिंह, अंशिका राय, सक्षम सोनी, आदविक सिंह, उत्सवी मौर्या, दिव्यांशी सिंह, शिवराज गुप्ता, आरना‌ काव्यवर्त, अंशुमन राय, अनामिका मौर्या, सक्षम सोनी, तेजस्वी, शिवांश, श्रेयांश,सवन मौर्या, अन्नया चौहान, नंदिता, आशी टंडन, दिव्यांशी बिंद,भूमि ,खुशी सिंह एवं अन्य छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।