घोसी सांसद राजीव राय कंपोजिट विद्यालय में किया पौधारोपण






घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। घोसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत माऊरबोझ स्थित कंपोजिट विद्यालय में पौधारोपण करने पहुंचे घोसी सांसद राजीव राय वहां की बुनियादी सुविधाओं छात्र संख्या तथा विद्यालय के भौतिक परिवेश को देखकर काफी प्रभावित हुए। 
घोसी सांसद ने कहा "प्राइवेट विद्यालयों के दौर में घोसी के माउरबोझ में सरकारी कम्पोज़िट विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के अथक प्रयास से 650 से ज़्यादा छात्रों की प्रवेश और बेहतर सुविधा वाला जिले का सर्वश्रेष्ठ सरकारी विद्यालय बनने पर वहां जाकर, प्रोत्साहन स्वरूप वृक्षारोपण, शिक्षकों छात्रों से संवाद और उनके सुविधा के लिए सांसद निधि से अतिरिक्त निर्माण, स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर स्वीकृत किया। 
घोसी सांसद के द्वारा अपने सांसद निधि से विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की पहल न सिर्फ विद्यालय के भौतिक परिवेश के संवर्धन में प्रभावी साबित होगा बल्कि ऐसे तमाम विद्यालय द्वारा नवीन एवं नूतन प्रयास को और बल मिलेगा।