डीसीएसके महाविद्यालय में अभाविप का इकाई गठन संपन्न,अंशु बने अध्यक्ष व गायत्री बनी मंत्री


मऊ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  मऊ द्वारा नगर के डीसीएसके महाविद्यालय में कॉलेज इकाई का गठन संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी के रूप में जिला प्रमुख डॉ० विशाल जायसवाल, जिला संयोजक अनन्या शर्मा,जिला संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह, नगर मंत्री अविनाश गुप्ता की उपस्थिति रही।
जिला प्रमुख डॉ० विशाल जायसवाल ने अंशु पटेल को कॉलेज इकाई अध्यक्ष और गायत्री खरवार को कॉलेज इकाई मंत्री के दायित्व की घोषणा की।इसके साथ–साथ अन्य दायित्व कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता, अंजली वर्मा, सौम्या सिंह, नम्रता मौर्य, कॉलेज इकाई सहमंत्री आदित्य भारद्वाज,शीतल पाण्डेय, सुहानी, आकांक्षा सिंह, कॉलेज एसएफडी संयोजक आंचल सिंह, एसएफएस संयोजक शिवानी कुमारी,सोशल मीडिया संयोजक आकाश मौर्य, कॉलेज इकाई सदस्य अभिषेक सिंह, हर्षित मल्होत्रा,समर सोनकर आदि के नाम की घोषणा की।
जिला प्रमुख डॉ० विशाल जायसवाल ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अभाविप केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय विचार है। यह वह संगठन है जो राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करता है, जो विद्यार्थियों को केवल परीक्षा और करियर तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनाता है।

जिला संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि अभाविप का उद्देश्य है – "छात्रों के लिए, छात्रों के द्वारा, और छात्रों के माध्यम से समाज का निर्माण"।
यह संगठन छात्र समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विद्यार्थियों को चरित्रवान, राष्ट्रभक्त और समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।
 
जिला संयोजक अनन्या शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं को पहचानना और उनका समाधान करना,सांस्कृतिक, शैक्षणिक और राष्ट्रवादी गतिविधियों का आयोजन करना,नए छात्रों का मार्गदर्शन करना,और सबसे महत्वपूर्ण – सद्स्य विस्तार के माध्यम से संगठन को मजबूत करना कॉलेज इकाई की जिम्मेदारी है।

घोषणा के उपरांत समस्त कार्यकर्ता व नगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सभी को नवीन दायित्व की बधाई दी और कहा यह इकाई केवल एक शुरुआत है – एक बड़े आंदोलन की शुरुआत, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करेगा।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री सलोनी सिंह, नितिल विश्वकर्मा,प्राची श्रीवास्तव,अंजली, नेहा,महक,शुभम गुप्ता आदि मौजूद कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी।