11000 हजार दीपों से देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा

देव दीपावली पर्व को दिव्य और भव्य बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि देव दीपावली भगवान शिव जी के द्वारा त्रिपुरासुर का संहार करने के बाद देवताओं द्वारा उत्सव के रूप में दीप जलाकर मनाने का पर्व है।हम सभी हिन्दू सनातनियों को पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ पृथ्वी पर अवतरित देवताओं का स्वागत अभिनंदन वंदन दीप जलाकर कर करना चाहिए ।समिति के महामंत्री डॉ राम गोपाल ने बताया कि मेले की पूरी तैयारी सभी सदस्यों तथा भक्तों द्वारा की जा रही है इसी क्रम में 11000दीपो की दीप माला सजाई जाएगी पूरे परिसर की सफाई नगर पालिका परिषद द्वारा ई ओ साहब के निर्देशन में कराई जा रही है ।मेले के मुख्य आकर्षण बालिकाओं द्वारा रंगोली और आतिशबाजी मां गंगा की आरती व्यवस्था की जिम्मेवारी उमाशंकर चौरसिया और एस पी अग्रवाल तथा अतुल विश्वकर्मा को सौंपा गया सहयोग राशि के लिए राम अवध सिंह दिनेश बरनवाल सौरभ मद्धेशिया तथा आनंद गुप्ता और अरविंद बरनवाल सी ए को सौंपा गया ।दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए सुनील गुप्ता डा रामगोपाल दिनेश बरनवाल मनीष वर्मा समेत कई पदाधिकारियों को सौंपा गया ।मंदिर परिसर को सजाने के लिए संजय खंडेलवाल पारस नाथ गुप्ता आदि को तथा संरक्षक गणों को मंच की शोभा तथा आगंतुकों को आसन देने की व्यवस्था सौंपी गई। डा गुप्त ने बताया कि इस मेले के मुख्य अतिथि उत्त


र प्रदेश सरकार के लोकप्रिय नगर विकास तथा ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा होगे।समिति के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने समग्र समाज से इस अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व पर आगामी 5 नवंबर बुधवार को मां श्री शीतला धाम में शाम पहुंचने का आवाहन किया । इस अवसर पर समिति के अधिसंख्य सदस्य मौजूद रहे