स्व. कल्पनाथ राय का सपना हुआ साकार, मऊ में बना मेडिकल कॉलेज बनेगा गरीबों का सहारा

मऊ जनपद के कसारा नवनिर्मित कल्पनाथ राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडकल साइंस एंड हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सूबे के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्या ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की मऊ जनपद के लिए यह मेडिकल कॉलेज मिल का पत्थर साबित होगा। मऊ जनपद में सभी चिकित्सकीय सेवाओं से परिपूर्ण यह जनपद का प्रथम अस्पताल होगा जहाँ मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं बहुत ही सस्ते दर पर उपलब्ध मिलेंगी, वहीं कार्यक्रम के आयोजक व जनपद के  जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा की मऊ के सृजनकर्ता स्व कल्पनाथ राय जी के विकसित व समृद्ध मऊ का सपना अब साकार हो रहा है। यह अस्पताल स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के विकसित मऊ के लिए देखे गए सपनो में से एक था। कार्यक्रम के समापन सत्र में मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ मनीष राय सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया की आज हज़ारों की संख्या में जनपद व पडोसी ज़िलों से आये लाभार्थीओ ने इस स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया है जिसमे जनरल मेडिसिन विभाग में लगभग 2830,आर्थो में 714,सर्जरी में 344, इ एन टी में 194, नेत्र रोग के 225  न्यूरो के 485 ,स्त्री व प्रसूति विभाग के 413 सहित कुल अन्य विभागों का  मिलाकर 5429 मरीज़ो को निःशुल्क परामर्श एवं दवाये प्रदान  की गयी साथ ही 785 से अधिक लोगो की निःशुल्क जांच कराई गयी जिसमे मुख्यरूप से एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड,सिटी स्कैन,खून की जांच आदि की गयी। इस दौरान मुख्यरूप से मेडिकल डायरेक्टर अखिलेश राय  मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एम्,के श्रीवास्तव ,सदर प्रत्याशी अशोक सिंह ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मुन्ना दुबे,अरविन्द सिंह ,विजय प्रताप सिंह,भापजा क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता,भापजा नेता सूरज राय,डॉ अनुपम श्रीवास्तव,डॉ मंजीर खान। डॉ राकेश,डॉ नितीश राय,डॉ निधि,डॉ अनिल,डॉ राहुल,डॉ प्रमोद  आदि लोग मौजूद रहे। 
,