सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सिकटियां में 2nd ओपेन इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनसिप 2025 का आयोजन बड़े धूम-धाम एवं हषोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में सेठ M.R जयपुरिया स्कूल मऊ, लिटिल फ्लावर स्कूल मऊ, चंद्रा पब्लिक स्कूल मऊ, सनबीम स्कूल मऊ, किंग्स किंगडम स्कूल मऊ, के बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमे सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के बच्चों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड 08 सिल्वर एवं 05. ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया। इस होनहार एवं बेहतरीन प्रदर्शन से सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सिकटिया मऊ में हर्ष का माहौल बना हुआ है। 2nd ओपेन इंटर स्कूल कराटे चैम्पियन सिप-2025 में15-जिलो से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मंगलकारी अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य ज्वाइंट डायरेक्टर श्री मती गरिमा जायसवाल, रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल, ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल, मुख्य अतिथि - शिवा कुमार शुक्ला (रिजनल हेड UBI), विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार सिन्हा (लीड डिस्ट्रिक मैनेजर UBI) प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे, एवं उपप्रधानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी सहित विभिन्न शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा बच्चे मौजूद रहे।
अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य को श्री रविप्रताप शर्मा जी द्वारा सभी बच्चों एवं अभिभावको को बधाई दी गई। उपप्रधानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी द्वारा यह कहा गया कि चाहे किसी भी प्रकार के खेल हो चाहे वो इनडोर हो या आउटडोर हो दोनो प्रकार के खेलों के माध्यम से आप सभी अपने माता-पिता, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकते है। खेल के माध्यम से हमारा शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास होता है। आज के वर्तमान समय में खेल जीवन का एक अनिवार्य अंग बन गया है। इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है। 'खेल' शरीर को स्वस्थ बनाता है और जब शरीर स्वस्थ होता है तो मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है और जब मस्तिष्क स्वस्थ होता है तो मन में स्वस्थ विचार एवं आशावादी विचार आते हैं। और यही आशावादी विचार हमे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। सेंट जेवियर्स परिवार सदैव आप सभी के बेहतर भविष्य में सहयोग करने के लिए तत्पर है।
