साई हॉस्पिटल में स्तनपान कक्ष का लोकार्पण




साई हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. प्रमोदिता ने माताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष स्तनपान कक्ष (Breastfeeding Room) का निर्माण कराया। इस कक्ष का उद्देश्य माताओं को एक शांत, स्वच्छ और आरामदायक वातावरण प्रदान करना है, जहाँ वे अपने शिशु को बिना किसी असुविधा या व्यवधान के स्तनपान करा सकें।
इस सराहनीय पहल का लोकार्पण इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा मीना अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्य आशा खत्री जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कक्ष की व्यवस्था इस सोच के साथ की गई है कि हर माँ को गोपनीयता और सहजता के साथ अपने शिशु को पोषण देने का अवसर मिल सके।इस समारोह में क्लब की सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, संपादक रीतु अग्रवाल, डॉ. रूचिका मिश्रा, डॉ कुसुम वर्मा,मीना श्रीवास्तव जी तथा क्लब की सभी गरिमामयी सदस्याएँ उपस्थित रहीं।