मधुबन मोड़ पर लगा भीषण जाम, राहगीर परेशान — ठेले-खोमचों से अटा मार्ग, पुलिस ने हटवाया जाम




घोसी (मऊ) — नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर मंगलवार को घंटों लंबा जाम लग गया, जिससे आमजन और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोजाना लगने वाले इस जाम के पीछे सड़क किनारे खड़े ठेले-खोमचे वालों और अनियंत्रित यातायात को मुख्य कारण माना जा रहा है। नगर पंचायत प्रशासन की चुप्पी से स्थानीय लोग बेहद नाराज़ हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मझवारा मोड़ और मधुबन मोड़ पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेले-खोमचों को हटवाया और जाम को खाली कराया।

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नगर पंचायत और प्रशासन मिलकर सख्त कदम उठाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या से निजात मिल सके।