मऊ--

जनपद के कोपागंज नगर में थाने के सामने से नगर में प्रवेश करने वाले रोड की हालत बद से बदतर हो गई है। टाउन एरिया कार्यालय के पास जाने वाले सड़क की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ गई है। इस पर चलने वाले राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। इस समय बरसात का सीजन चल रहा है,थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर बाजार के दोस्तपुरा, जुम्मनपुरा, वाजिदपुरा ओड़ियाना मोड़ ,दोस्तपुरा उत्तरी के खटीक टोला आदि मोहल्ले में थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर दो-दो फीट तक पानी जमा हो जाता है। सड़कों का गंदा पानी आमजन के मकान एवं दुकानों में घुस जाता है।
जनपद के कोपागंज नगर में थाने के सामने से नगर में प्रवेश करने वाले रोड की हालत बद से बदतर हो गई है। टाउन एरिया कार्यालय के पास जाने वाले सड़क की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ गई है। इस पर चलने वाले राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। इस समय बरसात का सीजन चल रहा है,थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर बाजार के दोस्तपुरा, जुम्मनपुरा, वाजिदपुरा ओड़ियाना मोड़ ,दोस्तपुरा उत्तरी के खटीक टोला आदि मोहल्ले में थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर दो-दो फीट तक पानी जमा हो जाता है। सड़कों का गंदा पानी आमजन के मकान एवं दुकानों में घुस जाता है।
वहीं दूसरी तरफ मऊ नगर की मुख्य सड़क रौजा बाजार से लेकर सदर चौक, घास बाजार, संस्कृत पाठशाला से आर्य समाज मंदिर तक बहुत ही बुरी तरह से जर्जर एवं खराब स्थिति में हो गई है। इसी प्रकार ढेकुलिया घाट से टी सी आई मोड़ तक बांध का रोड कई जगह गड्ढो से पटा हुआ है।
कोपागंज तथा मऊ नगर की सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में बुधवार को कोपागंज में उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत एवं नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा जी से मिला। उन्हें ज्ञापन देकर सड़कों की मरम्मत तथा पानी की उचित निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग किया। इस संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त किया कि आपके ज्ञापन पर जल्द ही विचार करके कार्यवाही कराई जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में श्री ओमर के साथ कोपागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, कोपागंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष ओम जी बरनवाल , युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता,संदीप शर्मा, विशाल मद्धेशिया ,विकास वर्मा, रोहित उमर वैश्य, दीपक मद्धेशिया, शिवम गुप्ता आदि थे