बालनिकेतन रेलवे क्रॉसिंग स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित मंगलवारीय श्री सुंदर काण्ड पाठ के दौरान श्री हनुमान चालीसा का सवा लाख पाठ करने से समग्र समाज का दुख दरिद्रता समाप्त होगी और जीवन में समृद्धि तथा शांति का आगमन होगा ।
डा रामगोपाल

गुप्त ने कहा कि श्री शीतला माता धाम में आगामी 14दिसंबर को चार हजार भक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ सवा लाख बार किया जाएगा।जो पूरे पूर्वांचल के लिए अनुपम उदाहरण होगा।उक्त कार्यक्रम में मऊ जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपदों से भी भक्त गण मौजूद रहेंगे ।उक्त महायज्ञ श्री सुंदर काण्ड पाठ से प्रारंभ होगा और सवा लाख पाठ के बाद भजन कीर्तन आरती और भोग के साथ विशाल भव्य भंडारा के साथ समापन होगा।सभी संकल्पित और पंजीकृत भक्तों को पूजा से संबंधित पैकेट घर घर पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर समिति द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ करते हुए आरती भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से बब्बन सिंह संजय सर्राफ सुधीर शुक्ला तरुण कुमार अनिल शर्मा शिवानंद सिंह दीपक शर्मा राजेश छत्तेजा जय कृष्ण उपाध्याय अजय मिश्र जनार्दन गुप्ता अवधेश गुप्ता जे एन सिंह श्री राम लोहिया शैलेंद्र चौरसिया राजेश होटल आदि मौजूद रहे ।
गुप्त ने कहा कि श्री शीतला माता धाम में आगामी 14दिसंबर को चार हजार भक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ सवा लाख बार किया जाएगा।जो पूरे पूर्वांचल के लिए अनुपम उदाहरण होगा।उक्त कार्यक्रम में मऊ जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपदों से भी भक्त गण मौजूद रहेंगे ।उक्त महायज्ञ श्री सुंदर काण्ड पाठ से प्रारंभ होगा और सवा लाख पाठ के बाद भजन कीर्तन आरती और भोग के साथ विशाल भव्य भंडारा के साथ समापन होगा।सभी संकल्पित और पंजीकृत भक्तों को पूजा से संबंधित पैकेट घर घर पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर समिति द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ करते हुए आरती भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से बब्बन सिंह संजय सर्राफ सुधीर शुक्ला तरुण कुमार अनिल शर्मा शिवानंद सिंह दीपक शर्मा राजेश छत्तेजा जय कृष्ण उपाध्याय अजय मिश्र जनार्दन गुप्ता अवधेश गुप्ता जे एन सिंह श्री राम लोहिया शैलेंद्र चौरसिया राजेश होटल आदि मौजूद रहे ।
