मऊ नगर स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सिकटियां में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।, कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन से शुरू किया गया।
इस मंगलकारी एवं पावन अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य, ज्वाइन्ट डायरेक्टर श्रीमती गरिमा जयसवाल रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल, ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल, प्रधानाचार्य श्नी संदीप कुमार दुबे, उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। प्राईमरी विंग एवं अपर प्राईमरी विंग तथा सीनियर विंग के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भगवान श्रीकृष्ण की जन्मकथा पर आधारित ऐकांकी, भाषण, सुन्दर कविताएँ, मीरा के पद, सूरदास के पद, एवं रसखान के सवैयों 'का सस्वर वाचन तथा भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा जी के मनोरम नृत्यों का रूप बिखेरा गया। प्राईमरी विंग के बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की अद्भुत एवं मन को छू लेने वाली आकर्षक झांकी निकाली गई ।
अंत मे प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह संदेश दिया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अधर्म पर धर्म की विजय, का प्रतीक है। जब भी पृथ्वी पर अधर्म या पाप बढ़ता है तो भगवान जन्म लेते है और अधर्म का नाश कर धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देते है। पृथ्वी पर ऐसे महानायक ने जन्म लिया, जिनका जन्म कारागार मे हुआ। जीवन भर संघर्ष करते रहे लेकिन कभी भी अधर्म की राह नही चुनी। सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलकर अपने कर्त्तव्य का पालन करते रहे। हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से यह सीख लेनी है कि जीवन में कितनी भी विपत्ति आए, कभी भी न्याय एवं धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। जीवन का दूसरा नाम संघर्ष है और संघर्ष ही जीवन है।