नगर स्थित सेंट जेवियर्स सिकटियां मऊ में भारत की 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे गर्व और उत्साह के साथ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौतम जयसवाल जी द्वारा सम्पन्न किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की गई ।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे, उपप्रधानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्राईमरी विंग, अपर प्राइमरी विंग और सीनियर विंग के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, और नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शको का मन मोह लिया ।
अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को 79वी स्वतंत्रता दिवस की बंधाई देते हुए यह संदेश दिया कि देश सर्वोपरि है इससे बड़ा कुछ भी नहीं है। आज हमारा देश जिस ऊचाई पर खड़ा है । उसमे आजादी के दीवानों के त्याग एवं संघर्ष की अहम भूमिका है । उन्होंने स्वर्ग जैसे भारत का सपना देखा था। हमें उनके सपनों का भारत बनाना है। ऐसा भारत जहाँ वसुधैव कुदुम्बकम की विचार धारा साफ-साफ दिखाई देती है।