भारतीय रेल द्वारा हवाई यात्रा की तरह लगेज पर अधिभार लगाए जाने से व्यापारियों,बुनकरों ,किसानों,मजदूरों एवं आमजन में तीव्र आक्रोश

भारतीय रेल द्वारा हवाई यात्रा की तरह लगेज पर अधिभार लगाने से व्यापारियों, बुनकरों, किसानों,  मजदूरों तथा आमजन में तीव्र आक्रोश  व्याप्त है 

 भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता तथा उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एकबाल अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया फैसला पूर्ण रूप से जन विरोधी है।  डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा कि ए सी वाले यात्रियों को 70 किलो तथा गरीब किसानों बुनकरों मजदूरों और व्यापारियों के लिए मात्र 35 किलों सामान ले जाने की छूट देकर सरकार ने  बहुत ही अविवेक पूर्ण निर्णय लिया है। 

बुनकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष 
एकबाल अहमद ने कहा कि गरीब मजदूर , बुनकर , व्यापारी और आमजन अपने साथ खाने पीने और अन्य जरूरत का सामान लेकर यात्रा करता है । जाहिर है सामान का वजन 35 केजी से ज्यादा भी हो सकता है। उस पर अतिरिक्त चार्ज लगाना अन्याय नहीं तो और क्या है।

 रामगोपाल गुप्त


ने कहा कि यदि समय रहते उक्त आदेश को रेल मंत्रालय वापस नहीं लेता है तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के नेतृत्व में व्यापारियों, बुनकरों तथा मजदूरो का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर रेलमंत्री को पत्र  के माध्यम से ज्ञापन देगा।