मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि श्री राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष लोकसभा द्वारा दिनांक 7 अगस्त को द फाउंडेशन ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन इज द वोट, वोट हैज बीन डिस्ट्रॉयड विषयक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दो मतदाता जिनका नाम श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एसपी श्रीवास्तव (इपिक नंबर एफपीपी 6437040) तथा श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह (इपिक नंबर आईएनबी 2722288) है। उनका नाम उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र एवं कर्नाटक की विधानसभाओं के मतदाता सूची में अंकित है। श्री राहुल गांधी जी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान ये आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकले हुए दिखाए गए थे। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त 2025 को श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एसपी श्रीवास्तव (इपिक नंबर एफपीपी 6437040) एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह (इपिक नंबर आईएनबी 2722288) के नाम को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर सर्च करने पर पाया गया कि श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एसपी श्रीवास्तव का नाम बेंगलुरु अर्बन की विधानसभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 क्रम संख्या 1265 में एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह का बेंगलुरु की विधानसभा 174 महादेवपुरा में बूथ संख्या 513 क्रम संख्या 926 पर ही अंकित है एवं उपरोक्त मतदाताओं का नाम उत्तर प्रदेश की विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व एवं विधानसभा 390 वाराणसी कैंट में अंकित नहीं है। इस प्रकार नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के बारे में जो भी तथ्य प्रस्तुत किए गए, वह सही नहीं पाए गए। अतः उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोप गलत हैं।
HomeUnlabelled
दो मतदाताओं का नाम अन्य प्रदेशों के साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं में दर्ज होने की बात गलत - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
दो मतदाताओं का नाम अन्य प्रदेशों के साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं में दर्ज होने की बात गलत - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि श्री राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष लोकसभा द्वारा दिनांक 7 अगस्त को द फाउंडेशन ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन इज द वोट, वोट हैज बीन डिस्ट्रॉयड विषयक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दो मतदाता जिनका नाम श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एसपी श्रीवास्तव (इपिक नंबर एफपीपी 6437040) तथा श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह (इपिक नंबर आईएनबी 2722288) है। उनका नाम उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र एवं कर्नाटक की विधानसभाओं के मतदाता सूची में अंकित है। श्री राहुल गांधी जी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान ये आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकले हुए दिखाए गए थे। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त 2025 को श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एसपी श्रीवास्तव (इपिक नंबर एफपीपी 6437040) एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह (इपिक नंबर आईएनबी 2722288) के नाम को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर सर्च करने पर पाया गया कि श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एसपी श्रीवास्तव का नाम बेंगलुरु अर्बन की विधानसभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 क्रम संख्या 1265 में एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह का बेंगलुरु की विधानसभा 174 महादेवपुरा में बूथ संख्या 513 क्रम संख्या 926 पर ही अंकित है एवं उपरोक्त मतदाताओं का नाम उत्तर प्रदेश की विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व एवं विधानसभा 390 वाराणसी कैंट में अंकित नहीं है। इस प्रकार नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के बारे में जो भी तथ्य प्रस्तुत किए गए, वह सही नहीं पाए गए। अतः उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोप गलत हैं।