इनरव्हील क्लब ने साई हॉस्पिटल में आयोजित किया स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम


नरई बांध स्थित साई हॉस्पिटल में इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में स्तनपान (Breastfeeding) पर एक प्रेरणादायी एवं उपयोगी कार्यक्रम का आयो


जन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोधिता ने किया। उन्होंने माताओं को स्तनपान के महत्त्व, इसके स्वास्थ्य लाभ और मातृ-शिशु संबंध को सुदृढ़ बनाने में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा मीना अग्रवाल सहित सभी सदस्याओं ने गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को गुड़, चना, खजूर, ताजे फल, कपड़े एवं अन्य पौष्टिक वस्तुएँ प्रदान कीं, जो माँ और शिशु दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।कार्यक्रम में सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी (एडिटर), रीतु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, आशा खत्री, डॉ. कुसुम वर्मा, डॉ. रूचिका, मीना श्रीवास्तव, शिल्पी अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, डॉ. रूची अग्रवाल, मीता जालान, अंजू सक्सरिया, रंजना जालान, शोभा थरद, ज्योति सिंह, डॉ. कंचन, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी सहित कई सदस्याओं ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
डॉ. प्रमोधिता ने अपने संदेश में कहा — "स्तनपान कराने वाली माताएँ अपने बच्चे को जीवन का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण टीका देती हैं, जिससे उसका स्वास्थ्य मजबूत होता है और माँ को भी अनेक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।"