अधिरोहण सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उन बुजुर्ग महिलाओं को स्नेहपूर्वक सम्मानित किया गया, जो 60 वर्ष से अधिक आयु होने के बावजूद अपने परिवार का भरण-पोषण करने हेतु निरंतर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से वरिष्ठ मातृशक्तियों को स्टील का टिफिन बॉक्स एवं मिठाई सप्रेम भेंट दी गई।
संस्थान की संरक्षिका ज्योति सिंह ने कहा कि – बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, उनका परिश्रम और आशीर्वाद ही सबसे बड़ी पूंजी है।
वहीं सहयोगी शारदा त्रिपाठी ने वरिष्ठ महिलाओं के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।