(मऊ) शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय कइयां पर रविवार को सावन (कजरी) महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व जिला अधिकारी की पत्नी डा.प्रीति मिश्रा, विशिष्ट अतिथिगण समिति की सदस्य व मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी मनीषा भंडारी, अतिरिक्त जिलाधिकारी की पत्नी अंजलि सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट की पत्नी किरण कुमार, परियोजना निदेशक की पत्नी सुनीता त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की पत्नी दिशा त्रिपाठी रहीं ।कार्यक्रम का श्री गणेश दिन के लगभग 12:00 बजे मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजन के साथ हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तत्पश्चात स्वागत गीत के माध्यम से अतिथि गण का स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने अतिथिगण को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद विद्यालय की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत कजरी की मीठी तान व मोहक नृत्य पर अतिथिगण सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावक गण व बच्चे तालियां बजाने को विवश हो गए। बच्चियों ने अन्य कई शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चियों की शानदार प्रस्तुति से अभिभूत मुख्यअतिथि व आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्ष डा.प्रीति मिश्रा ने कहा कि सावन बस एक मौसम नहीं है, यह एक सांस्कृतिक अनुभव है। इस मौसम में गाई जाने वाली कजरी के गीतों से गांव की मिट्टी की भीनी भीनी खुशबू आती है तो साथ ही नारी स्वर की गरिमा भी झलकती है। उन्होंने विद्यालय कीबच्चियों के बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उन्हें एवं उनके शिक्षकों की सराहना किया। विशिष्ट अतिथि मनीषा भंडारी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप विद्यार्थियों के विकास को पूर्णता प्रदान करते हैं। दिशा त्रिपाठी ने बच्चों के बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उन्हें एवं उनके शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया । अंत में समिति के लोगों ने विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक सामग्री किट प्रदान कर उन्हें उत्साहित किया। उपहार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक अंजनी कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल चौरसिया,एआर पी श्वेता, लालसा सिंह(प्र.अ.) शिक्षक राजेश यादव,पंकज सिंह, अंकित यादव, मिथिलेश, अच्छेलाल व शिक्षिकाएं मीना यादव ,अंजली वर्मा,गुड्डी देवी,सरिता सिंह, गुड्डी देवी, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष कविता देवी,जयप्रकाश सिंह, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।