जिलाधिकारी ने गुंडा एक्ट के तहत की बड़ी कार्रवाई,18 लोगों को किया जिला बदर।




जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने गुंडा अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को जिला बदर एवं 18 अन्य लोगों को थाने पर नियमित हाजिरी लगाने के आदेश पारित किए हैं। इसके अलावा दो लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की गई है। गोवध अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के तहत पांच वाहनों की जब्ती की भी कार्रवाई के आदेश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए। जिन लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है उनमें सनी और सन्नी सिंह ग्राम अलीपुर थाना सराय लखनसी 6 माह,रविशंकर ग्राम च्युटी डाढ़ थाना दोहरीघाट 6 माह, सूरज कुमार ग्राम हरधोली थाना दोहरीघाट 6 माह, सनोज राजभर ग्राम अलीपुर थाना सराय लखनसी 3 माह,करीमन उर्फ अजय ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला 6 माह, मिथुन चौहान ग्राम देवदह थाना हलधरपुर 6 माह, अक्षय प्रताप सिंह और टिंकू ग्राम मजखनी थाना सराय लखनसी 6 माह,विकास जायसवाल ग्राम अलीनगर थाना सराय लखनसी 3 माह,खरभान ग्राम नियामतपुर उर्फ बगली थाना रानीपुर 4 माह, प्रियांशु दिव्याल ग्राम पतनई खुर्द थाना दोहरीघाट 6 माह,वसीम अकरम ग्राम डोमनपुरा धोबियाना थाना दक्षिण टोला 3 माह,राजेश सिंह उर्फ राजन सिंह ग्राम खरगजे पुर थाना सराय लखनसी  6 माह,गौरव सिंह उर्फ लकी सिंह ग्राम परियरा थाना सराय लखनसी 6 माह,सिद्धार्थ उर्फ धर्म कृति ग्राम कस्बा खास थाना घोसी 6 माह,सुधीर यादव ग्राम भटौली भट्मिला थाना घोसी 6 माह,विकास राजभर ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर 6 माह, विपुल कुमार ग्राम परसपुरा चमरियांव थाना सराय लखनसी 6 माह,तारीख ग्राम भटौली मलिक थाना घोसी 4 माह शामिल हैं।इसके अलावा जिलाधिकारी ने गुंडा एक्ट के तहत 18 अन्य लोगों को भी नियमित थाने पर हाजिरी लगाने के आदेश पारित किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण मिश्र ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए खालिद अंसारी ग्राम ताजपुर थाना चिरैयाकोट तथा राकेश शर्मा ग्राम बरपुर थाना सराय लखनसी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के भी आदेश पारित किए हैं।इसके अलावा गोवध अधिनियम के तहत हरीश कृषि ट्रेडिंग कंपनी ग्राम असहा नंदाव सरायमीर मार्टिनगंज आजमगढ़, संतोष सोनकर ग्राम हिकमा थाना कोपागंज तथा महिबुन्निसा ग्राम बसारीक पुर सिसोतर दियारा पलिया थाना मधुबन के वाहन जब्ती के आदेश पारित किए हैं। आबकारी अधिनियम के तहत भी जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण मिश्र ने सुजीत कुमार जायसवाल ग्राम सिपाह थाना मधुबन तथा मोहम्मद हनीफ खान ग्राम पकरिया नौगवा थाना सोनगढ़ी जनपद पीलीभीत के वाहन जब्त के आदेश पारित किए हैं।