मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने दारुलशफ़ा इलाके से किया गिरफ़्तार,राजनीतिक हलचलें हुईं तेज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी  कार्रवाई सामने आई है। जहां स्व०मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस टीम ने दारुलशफ़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उमर अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी के आवास पर मौजूद था। उमर अंसारी को आवश्यक पूछताछ के लिए गाजीपुर पुलिस अपने साथ ले गई है। यह गिरफ्तारी लंबे समय से जारी निगरानी और जांच के बाद की गई है।

आपको बता दें कि उमर अंसारी लखनऊ के विधानसभा आवासीय परिसर 'दारुलशफ़ा' में मौजूद था, जहां से गाजीपुर जिले की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ  इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दारुलशफ़ा जहां प्रदेश के कई पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का निवास है, वहां से किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तारी होना अपने आप में एक बड़ी घटना मानी जा रही है।

हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक उमर अंसारी पर गाजीपुर जिले में दर्ज कई मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उमर के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी के बाद उमर अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर ले जाया गया है, जहां उसे संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लखनऊ और गाजीपुर दोनों जगहों पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जिससे किसी भी संभावित प्रतिक्रिया या विरोध को रोका जा सके।


मुख्तार अंसारी का नाम उत्तर प्रदेश की आपराधिक राजनीति में लंबे समय से चर्चा में रहा है। जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी पहले से कई मामलों में अभियुक्त हैं। अब छोटे बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी से अंसारी परिवार एक बार फिर कानून की पकड़ में आता दिख रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में इस गिरफ्तारी का असर पूर्वांचल की राजनीति और कानून-व्यवस्था की रणनीति पर भी पड़ सकता है।

वहीं गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी मामले को लेकर बड़ी बात कही है 

  माननीय न्यायालय में  यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी। उक्त संपत्ति को अवमुक्त कराने हेतु माननीय न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी। उक्त जब्त संपत्ति IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी। उक्त दायर याचिका में  मुख्तार अंसारी (मृत)के बेटे उमर अंसारी द्वारा अवैधानिक लाभ लेने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी मां 50000 हजार की इनामिया अफ़सा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया है। उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अपराध संख्या 245/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत किया गया। उमर अंसारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जा रही है।

सादर
पुलिस अधीक्षक 
गाज़ीपुर