इनर व्हील क्लब मऊनाथ भंजन ने स्वतंत्रता दिवस को बच्चों की मुस्कान, हरियाली और ज्ञान का उपहार देकर एक अनोखे ढंग से मनाया। क्लब की अध्यच्छ मीना अग्रवाल के लिए यह दिन केवल उत्सव नहीं था, बल्कि सेवा, शिक्षा और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक भी रहा।
क्लब की सदस्याओं में सचिव डॉ अंजुला द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष मीना लाल जी पूनम गुप्ता डॉ रुचिका मिश्रा सुजाता सिंह ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को फल, मिठाई, पेंसिल बॉक्स और स्टेशनरी वितरित कर उनकी ख़ुशियों में चार चाँद लगाए। "मेरी किताब" पहल के तहत किताबें भी भेंट की गईं, ताकि बच्चों में पढ़ने की आदत और ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित हो।
साथ ही, स्कूल परिसर में पौधारोपण कर एक हरित भविष्य का संकल्प लिया गया और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गर्व, एकता और देशभक्ति का संदेश दिया गया।
यह स्वतंत्रता दिवस वाकई एक ऐसी अनुभूति थी, जहाँ देशप्रेम, सेवा और बच्चों की मुस्कान मिलकर सच्चे आनंद का कारण बने।