हाथी घोड़ा पालकी है जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी है जय कन्हैया लाल की और यशोदा का नंद लाला बृज का दुलारा भजनों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया ।नगर के श्री हनुमत कृपा सेवा समिति की शाखा श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति रेलवे क्रॉसिंग मऊ द्वारा आयोजित श्री जन्माष्टमी समारोह में शाम से ही विद्युत झालरों और रंग बिरंगे  गुब्बारों  से अदभुत छवि दे रहा था ।रात्रि में श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार द्वारा सर्व प्रथम श्री गणेश जी महाराज की अर्चना पूजा करने के बाद श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ अनुपम पांडेय सुनील चौबे और बब्बन सिंह समेत दर्जनों सदस्यों द्वारा किया गया।तत्पश्चात अजय मिश्र द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ से क्या शिक्षा मिलती है और श्री हनुमान जी महाराज के चरित्रों को जीवन में उतार कर आनंद की प्राप्ति करने के उपाय विस्तार से समझाया ।मनोज तिवारी सुनील चौबे ने भजनों की लड़ी प्रस्तुत करते हुए सोहर और मंगल गीत तथा बधाईयां गाकर सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।इस अवसर पर श्री राम लोहिया जे एन सिंह आनंद गुप्ता रिंकू मिश्रा रघुनाथ चौहान अनिल शर्मा राजेश छतीजा संजय सर्राफ विनोद गुप्त राजेश मद्धेशिया पंकज राजभर मनोज पांडेय शिवशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया ।