अधिरोहण सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर सेवा एवं प्रेम का संदेश




स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिरोहण सामाजिक संस्थान द्वारा अंत्योदय बच्चों एवं वृद्धा आश्रम, दोहरीघाट में फल, मिठाई, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान की संस्थापिका ज्योति सिंह ने कहा —
> "स्वतंत्रता केवल अधिकारों का नाम नहीं, यह जिम्मेदारियों का भी पर्व है। आज़ादी का सही अर्थ है कि हम समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर खुशियां बांटें और सेवा को जीवन का हिस्सा बनाएं।"
कार्यक्रम में सहयोगी शारदा त्रिपाठी, रीना मल्होत्रा, मिथिलेश राय, शिव कुमारी पांडेय, सुनीता एवं रेखा सहित सैकड़ों बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए।
मिठास भरे इस आयोजन ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी और यह संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर समाज में प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को और मजबूत करेंगे।