गोपीनाथ पी.जी. इंटर कॉलेज का प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था, जब इनर व्हील क्लब के तत्वावधान में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व क्लब की ऊर्जावान एवं प्रेरणादायी अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल ने किया। उनके साथ क्लब की सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, संपादक श्रीमती रितु अग्रवाल, आईएसओ श्रीमती निधि अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती मीना लाल, उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योति सिंह, डॉ रुचिका मिश्रा तथा डॉ. कुसुम वर्मा और रंजना जालान शिल्पी अग्रवाल पूरे उत्साह के साथ शामिल रहीं। सभी के हाथों में लहराता तिरंगा और चेहरों पर झलकता गर्व का भाव अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।विद्यालय के संरक्षक श्री राकेश तिवारी जी, प्रबंधक श्री शिवम त्रिपाठी जी, और प्राचार्या श्रीमती सुधा त्रिपाठी जी ने इस आयोजन में विशेष सहयोग और प्रेरणा प्रदान की। उनकी अगुवाई में विद्यालय परिवार के लगभग 3000 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रैली में भाग लिया। सड़क पर निकलते ही रैली देशभक्ति के नारों — "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" — से गूंज उठी।
छात्र-छात्राएँ अनुशासित पंक्तियों में, हाथों में तिरंगे और मन में देश के प्रति अटूट प्रेम लिए, पूरे मार्ग पर जनमानस को संदेश देते चले। स्थानीय नागरिक भी रैली को देखकर भावविभोर हो उठे और तिरंगे की महिमा में सम्मिलित हो गए।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने भारत की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा करने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।