79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मऊ नगर के डी.सी.एस. खंडेलवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्र ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्रबंध समिति के मंत्री श्री गौरी शंकर खंडेलवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत एनसीसी कैडेट्स द्वारा सलामी शस्त्र एवं भव्य परेड के दौरान राष्ट्रीय सैल्यूट की कार्यवाही करते हुए पूरे प्रांगण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया । परेड की कार्यवाही में एन.सी.सी. एन.एस.एस एवं रोवर्स व रेंजर्स ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राप्त हुए उत्तर प्रदेश शासन के संदेश का परायण डॉ. रामप्रताप मिश्रा द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शर्वेश पाण्डेय जी ने स्वतंत्रता की महत्ता को बताते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया तथा उनके सपनों का भारत कैसे साकार रूप लेगा यह याद दिलाते हुए महाविद्यालय के कैडेट्स, छात्र-छात्राओं को उनके दायित्व के प्रति सचेत करते हुए देशभक्ति की भावना का संचार किया। प्रबंध समिति के सदस्य श्री कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के दौरान महाविद्यालय में अतिथि गण , सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, 92 बटालियन के एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस स्वयं सेवक, रोवर्स एवं रेंजर्स, छात्र-छात्राएं, मीडिया कर्मी एवं नगर वासी मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।