14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी एवं घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वाधान में औषधि निरीक्षक मऊ आशुतोष कुमार चौबे के निर्देशानुसार एक विशाल तिरंगा यात्रा अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में निकाली गई जिसमें घोसी संघर्ष समिति घोसी एवं दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान बान शान है जिसकी हिफाजत करना सभी भारतीय का कर्तव्य है क्योंकि यह तिरंगा इतनी आसानी से नहीं मिला है बहुत ज्यादा कुर्बानी देने के बाद यह तिरंगा मिला और हम सभी को आज़ादी मिली, खुलकर सांस लेने का मौका मिला, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि जान भले ही चली जाय लेकिन इस तिरंगा को कभी झुकने नहीं दिया जाएगा, भारत माता की जय, हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई,, आपस में हैं भाई भाई, देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगें, आवाज दो हम एक हैं का नारा लगाते हुए महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एवं वीर सपूतों के नाम कैंडल जलाकर समापन किया गया, इसी कड़ी में स्वतन्त्रता दिवस पर पांडेय मेडिकल हाल पर सुबह झंडा फहराया गया, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा कि हम अपनी एकता अखंडता पर कभी आंच नहीं आने देंगे, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस मुल्क की हिफाजत हम सभी हिन्दू मुस्लिम, सिख ईसाई मिलकर करते हैं, सचिव रमेश सिंह ने कहा कि भारत देश हम सभी का है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि कंकड़ को चट्टान बना दे या अल्लाह, जालिम को इंसान बना दे या अल्लाह, हिन्दू मुस्लिम खाएं एक ही थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह,,,, शायर अबरार घोसवी ने अपने क्रान्तिकारी गजलों से समा बांध दिया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, खुर्शीद खान, राजेश जायसवाल, अरविंद मौर्य, अनुपम श्रीवास्तव, सुदर्शन कुमार, रमेश सिंह, तीर्थराज सिंह, भूपति सिंह, सुनिल मिश्रा, डाक्टर बृजेश सिंह, आलम खान, संजू बरनवाल, अब्दुल मन्नान खान, लालबिहारी गुप्ता, रजनीश श्रीवास्तव, सूर्यदेव चौरसिया, अरविंद मौर्य सहित सभी लोग उपस्थित रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया
