त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न

एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में 15 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा, संबंधित अधिकारी रहे मौजूद

घोसी (मऊ): त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदाता नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर घोसी तहसील में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने की।

बैठक में ग्राम पंचायत और नगर निकाय क्षेत्रों के आंशिक समायोजन, बीएलओ द्वारा घर-घर गणना एवं सर्वेक्षण, ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि, ऑनलाइन आवेदनों की जांच, निर्वाचन गणना प्रपत्र में संशोधन, विलोपन एवं परिवर्तन, ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत तैयारी, दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने व निस्तारण की प्रक्रिया, तथा अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन जैसे कुल 15 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। संबंधित सभी अधिकारियों को समयबद्ध, समन्वित और जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि बीएलओ समय पर घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करें और सभी प्राप्त दावे व आपत्तियों का निपटारा निष्पक्ष तरीके से किया जाए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी दल और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की भी बात बैठक में की गई, जिससे हर स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।
इस दौरान अरुण कुमार वर्मा बीडीओ बड़रांव, सियाराम चौरसिया बीईओ बड़रांव, विकास शुक्ल बीडीओ दोहरीघाट, शैलेश प्रकाश बीडीओ घोसी, रमेश चन्द्र एडीओ, ओम प्रकाश चौहान बीआरसी घोसी के प्रतिनिधि और फैसल अंसारी सहायक लेखाकार प्रतिनिधि मौजूद रहे