इनर व्हील क्लब महिलाएँ कलेक्ट्रेट पहुँचकर अधिकारियों को राखी बाँधकर भाईचारे, सौहार्द और एकता का दिया संदेश

"इनर व्हील क्लब महिलाएँ कलेक्ट्रेट पहुँचीं, जहाँ उन्होंने अधिकारियों को राखी बाँधकर भाईचारे, सौहार्द और एकता का संदेश दिया।


इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, ज्योतिसिंह, सचिव अंजला द्विवेदी और अन्य सदस्यों ने मिलकर यह पहल की। उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह आपसी सम्मान, सहयोग और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है। क्लब की पदाधिकारियों को भी राखी बाँधी गई और यह संदेश दिया गया कि समाज की प्रगति के लिए सभी का एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समर्थन आवश्यक है। इस पहल ने उपस्थित सभी के हृदय में सकारात्मकता और अपनत्व की भावना को और गहरा कर दिया।"