शहीदों की धरती मधुबन के लिए मऊ से  नहीं चलती है रोडवेज की बस, जल्द से जल्द चलाया जाये


मऊ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला कमेटी की बैठक जिला महामंत्री गिरिजा शंकर मौर्य के निवास मधुबन बाजार में जिला अध्यक्ष उमाशंकर  ओमर की अध्यक्षता में हुई। जिसका


संचालन जिला महामंत्री गिरजा शंकर मौर्य ने किया।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने बताया कि मऊ नगर को जनपद बनने वाले कर्मयोगी विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पना थ राय जी के निवास स्थान सेमरी जमालपुर होते हुए मधुबन तक मऊ से रोडवेज की 24 घंटे में एक भी बस नहीं चलाई जा रही है।  जिसके कारण मऊ जनपद मुख्यालय से मधुबन तक आने-जाने में आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण इस क्षेत्र की आम जनता अपने को पूरी तरह से उपेक्षित महसूस कर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओमर ने कहा कि मऊ नगर से अदरी इंदारा, मझवारा, कसारा ,सेमरी जमालपुर कटघरा शंकर से मधुबन बाजार को जाने वाले मार्ग को शहीद मार्ग कहते हैं। इस मार्ग में भारी संख्या में किसानों, व्यापारियों बुनकरों तथा आमजनों का आना-जाना होता है। यह मार्ग शहीदों की धरती कटघरा शंकर तथा मधुबन को भी जोड़ती है । इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी का पैतृक आवास है। यही मार्ग 400 के बी विद्युत सब स्टेशन कसारा तथा नवोदय विद्यालय महुआर को भी जोड़ती है। इस ऐतिहासिक शहीद मार्ग पर मऊ रोडवेज की एक भी  बस नहीं चलाई जाने से इस क्षेत्र के आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार चिरैयाकोट जो जनपद के प्रमुख बाजारों में से है। यहां पर भी जनपद मुख्यालय से जाने के लिए कोई भी रोडवेज की बस चिरैयाकोट और मऊ के बीच में नहीं चलाई जा रही है। केवल एक बस सुबह बनारस के लिए जाती है। चिड़ियाकोट होकर शाम को वही बस लौटती है। चिरैयाकोट होकर  इसके अलावा कोई भी रोडवेज की बस चिरैयाकोट के लिए आने जाने के लिए नहीं है।
श्री ओमर ने कहा कि दोहरीघाट में रोडवेज का बस स्टेशन बना हुआ है, जो बहुत ही जर्जर स्थिति में है। उसके निर्माण के लिए  परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने फंड भी दे दिया है। तथा कई साल पहले विद्युत एवं नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा जी ने निर्माण के कार्य के लिए शिलान्यास भी कर दिया था। परंतु निर्माण से संबंधित अधिकारियों के उदासीन रवैया के चलते आज तक उस पर निर्माण का कार्य नहीं शुरू हुआ। वह बहुत ही जर्जर स्थिति में है।
व्यापार मंडल दोहरीघाट बस स्टेशन के निर्माण का कार्य तुरंत शुरू कराए जाने तथा मधुबन बाजार तथा चिरैयाकोट के लिए दो-दो जोड़ी बस प्रतिदिन चलाए जाने की मांग शासन एवं प्रशासन से की है।
बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद  ओमर ,जिला उपाध्यक्ष अभय तिवारी ,गिरिजा शंकर मौर्य, एहतेशाम शेख, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, सुभाष जायसवाल आदि उपस्थित थे।