कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ प्राइड मऊ ने वृक्ष लगाकर और उसकी वृद्धि की सुरक्षा के लिए सुरक्षा जाल लगाकर, एक हरित कल की ओर एक हार्दिक कदम उठाया। यह नेक पहल पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल, सुल्तानीपुर, मऊ में की गई।
इस वृक्ष को हमारे सैनिकों के साह

के प्रति एक जीवंत श्रद्धांजलि और प्रकृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में स्थापित करें।मौके पे मौजूद अध्यक्ष रोट्रैक्टर. सूर्यांशु सर्राफ,सचिव रोटरेक्टर. वेदांत वर्मा, के साथ आकाश जयसवाल, उत्सव जयसवाल,रचित अग्रवाल,यश अग्रवाल,सिद्धांत पाल रहे।