नगर की समस्यायों को लेकर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल से मिला उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल,मिला आश्वासन




उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष साहू अजय भाई की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमण्डल अपनी मांगों को लेकर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल से मिला। इस प्रतिनिधिमण्डल में मऊ साड़ी व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष जमाल अख्तर अर्पन, महासचिव शफीकुर्रहमान कोठारी एवं उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलामहासचिव इशरत इकबाल लारी के साथ हाजी जफर अहमद जनता, बृज भूषण गुप्ता, नन्द  कुमार कपूर, मोहम्मद अशरफ जयंत बर्नवाल, हसीबुर्रहमान आदि सदस्यगण शामिल थे।

व्यापारियों के इस प्रतिनिधिमण्डल द्वारा पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की है कि मऊ नगर काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। घनी आबादी एवं सकरे रोड होने के कारण ट्रैफिक जाम बना रहता है। शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग न होने के कारण लोग सड़कों के किनारे गाड़ियां खड़ी करने को विवश हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके कारण उद्योग धंधे भी प्रभावित होते हैं। 

प्रतिनिधिमण्डल ने पालिकाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि आजमगढ़ तिराहा स्थित नगर पालिका की भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण व साड़ी के मुख्य व्यवसायी स्थल के पास सदर चौक बन्धा रोड पर नगर पालिका के स्लाटर हाऊस की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

नगर के सम्मानित व्यापारियों की मांग पर विचार करने एवं उसे क्रिया रूप देने के लिये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाजार की लाइट काफी खराब रहती है इस लिये नगर पालिका के स्लाटर हाऊस की जमीन पर विद्युत उपकेन्द्र बनाया जाना आवश्यक है। इसके लिये ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा जी से बात हो चुकी है। श्री जमाल ने बताया कि हमने भारत सरकार से स्वदेशी काटन मिल नगर पालिका को लीज पर देने अथवा हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि मैं सदैव नगर एवं नगरवासियों के लिये अपनी सेवायें देने हेतु तत्पर हूँ। मैं हर वह कार्य करूंगा जो नगरवासियों के हित में है। उन्होंने कहा कि आपके सांकेतिक स्थलों का निरीक्षण कर समीक्षा के उपरान्त मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये मैं हर सम्भव प्रयत्न करूंगा। श्री जमाल ने पालिका आने पर व्यापारियों के प्रतिनिधिमण्डल का आभार व्यक्त किया