अधिरोहण सामाजिक संस्थान की ओर से रक्तदान कर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि




आज अमर उजाला के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में
अधिरोहण सामाजिक संस्थान की ओर से
रक्तदान कर वीर शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि दी गई।संस्थापिका ज्योति सिंह ने बताया यह सिर्फ एक सामाजिक दायित्व नहीं,
बल्कि देश के लिए प्रेम और कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। "रक्तदान करे हर भारतवासी, यही हो सच्ची देशभक्ति की भाषा!"
 हम कृतज्ञ हैं उन वीरों के, जिनके बलिदान से आज हम स्वतंत्र हैं।
आज हमारी हर बूंद उनकी अमर गाथा का गवाह बना