मऊ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम.ए.ए फाउंडेशन गरीब, बेसहारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण करेगी, लेकिन इस बार टीम बनाकर अलग अलग मुहल्लों से वेरिफाई करके ही असली हकदार तक कंबल पहुंचाया जाएगा।
उक्त बातें एम.ए.ए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण ने डोमन पुरा स्थित एम.ए.ए फाउंडेशन के आफिस पर अलग अलग मुहल्लों से इकठ्ठा जिम्मेदारों को सम्बोधित करते हुए कहीं।
आगे उन्होंने कहा कि बहुत से असली हकदार जो किसी के सामने मांगने नहीं जाते हमारी टीम ऐसे लोगों को खोज कर उनके घरों तक ठंड से बचाव की व्यवस्था की जाएगी, अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पेशेवर मांगने वाले कई जगह से मांग कर इकठ्ठा कर लेते हैं लेकिन जो असली हकदार ज़रूरतमंद होता है उन तक नहीं पहुंच पाता है ऐसे ही लोगों की पहचान करने के लिए अलग अलग मुहल्लों से लोगों को इकट्ठा कर के एक टीम बनायी गयी है जो मऊ शहर के अंदर लोगों की मदद करेगी।
कामरेड फखरे आलम ने कहा कि हम सब को इस नेक काम में बराबर का भागीदार बन के असली हकदार को खोजना होगा जिससे ठंड में किसी गरीब परिवार को किसी तरह की समस्या ना हो
ऐमन मेम्बर ने कहा कि यह पूण्य कार्य करने का सौभाग्य जो मिला है उसे पूरे तन मन से किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन अल्तमश मेम्बर ने किया।
इस अवसर पर सरफ़राज़ अहमद, अकील अहमद, दानिश कमाल, अबू आमिर, मुनव्वर अली, मोहम्मद दानिश, अबूल कलाम, मोहम्मद अली, शहज़ाद अंसारी, मोहम्मद आरिफ, आसिम अंसारी, मोहम्मद नदीम, अनवर सादात आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
