हिन्दू जागरण समिति की कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न




नगर स्थित कैंप कार्यालय पर हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने हिंदुत्व के मुद्दे पर विचार विमर्श तथा वर्तमान सामाजिक सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चुनौतियों पर व्यापक चर्चा हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज हिंदुत्व के समक्ष जो चुनौतियां हैं समस्याएं हैं वह हमारी सोच से भी ज्यादा गंभीर है उन्होंने कहा की जात-पात छुआ छूत जैसी अन्य धार्मिक कुरीतियों हिंदू समाज को पीछे की ओर ले जा रही है उन्होंने कहा की इन कुरीतियों को मिटा कर एक सशक्त हिंदू समाज की स्थापना ही हिंदू जागरण समिति का लक्ष्य है और यह काम जिस दिन पूरा हो जाएगा कोई भी ताकत हमारे उत्पीड़न की जुर्रत नहीं कर पाएगी बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि  संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं की भूमिका एवं जिम्मेदारी तय होनी चाहिए गांव स्तर पर जनसंपर्क अभियान जन संवाद कार्यक्रम और सामाजिक सेवा गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया गया संगठन के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह एवं वीरेंद्र पासवान ने हिंदुत्व के सांस्कृतिक मूल्यों सेवा संस्कार एकता राष्ट्र हित के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर बल दिया एवं वर्तमान परिवेश में सामाज के सामने मौजूद चुनौतियों पर गंभीर मंथन किया बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संगठन का विस्तार केवल संख्या बल बढ़ाने तक नहीं होना चाहिए बल्कि कार्यकर्ताओं में अनुशासन सेवा भाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित होना चाहिए बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में गांव-गांव संपर्क अभियान चलाकर स्थानीय मुद्दों को समझा जाएगा और  समाज हित में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर हिंदू जागरण समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष आर्यन सिंह प्रांतीय मंत्री रवि गुप्ता आकाश सिंह अभिषेक नगर अध्यक्ष रोशन सोनी जिला महामंत्री रवि शंकर गुप्ता सतीश मद्धेशिया रामकरण चौहान शंभू पासवान मनीष चौहान लालता चौहान अनंत सिंह सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे ।।