आज संसद सत्र के दौरान घोसी सांसद राजीव राय ने आयुष्मान कार्ड बनाने में किए जाने वाले भेदभाव से संबंधित मुद्दे को उठाया।
घोसी सांसद राजीव राय ने सदन में बोलते हुए कहा कि हमारे मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 29 सितंबर 2023 को एक शासनादेश जारी करके ऐसे परिवारों जिसमें सदस्यों की संख्या 6 से कम है उनको आयुष्मान कार्ड से वंचित कर दिया गया है। घोसी सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को इंगित करते हुए कहा कि मैं आपसे इस संदर्भ में फोन पर बात भी किया था लेकिन आप द्वारा कहा गया की 6 से कम सदस्यों वाले परिवारों को आयुष्मान कार्ड केलाभ से वंचित करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। राजीव राय ने आयुष्मान कार्ड बनाने में किए जाने वाले भेदभाव को तत्काल रोकने तथा सबको लाभ देने की मांग की ।