मऊ - आर.एफ.दावा सेंटर मऊ के तत्वावधान में मुस्लिम इंटर कॉलेज के फैज़ी हाल में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद मा. सालिम अंसारी व विशिष्ठ अतिथि गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा कुरआन की तिलावत व नात-ए-पाक से हुआ।
तत्पश्चात आर.एफ.डी.सी के डायरेक्टर डॉ नूरूलहसन ने आर. एफ.डी.सी के उद्देश्य व इसके द्वारा कराए गए कुरआन जी.के के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सालिम अंसारी ने डॉ नूरूलहसन द्वारा कुरआन के इंग्लिश ट्रांसलेट की सराहना की और कहा कि इस तरह से बच्चों के अंदर कुरआन और इंग्लिश की जानकारी साथ-साथ सीख रहे हैं।
गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि सभी धर्म को समझने की आवश्यकता है इसके लिए जरूरी है कि बचपन से ही सभी श्लोकों को मतलब के साथ समझ कर पढ़ा जाए, क्योंकि बचपन में जो आदत डाल दी जाती है वह हमेशा याद रहती है। उन्होंने सभी सफल बच्चों को बधाई दी।
डॉ सलीम अलीग ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया उन्होंने अपनी "सोच संस्था" का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्था अलीगढ़ में पढ़ने जाने वाले बच्चों की हर तरह से सहायता करती है। उन्होंने कहा कि कुरआन सिर्फ रटने की नहीं बल्कि समझने की चीज़ है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मो तय्यब पालकी ने कहा कि शिक्षा का स्तर तेज़ी से आगे बढ़ा है मऊ के बच्चों को गाइडेंस की ज़रूरत है हाईस्कूल से ही बच्चों के लक्ष्य का निर्धारण होना चाहिए।
इस अवसर पर जामिया आलिया अरबिया के प्रिंसिपल डॉ हफीज़ुर्रहमान, मौलाना मोहम्मद मज़हर आज़मी, डॉ शाइस्ता परवीन आदि ने भी संबोधित किया।
गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी को आर.एफ.डी.सी द्वारा पब्लिश अंग्रेज़ी कुरआन पूर्व राज्यसभा सांसद सालिम अंसारी के हाथों भेंट किया गया।
आर.एफ.दावा सेंटर द्वारा कराए गए कुरआन जी.के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नाज़िया खातून व ज़र्रीन राहत, द्वितीय स्थान पर तूबा अरशद, तृतीय स्थान पर शाज़िया खातून व शरमीन ज़्या रहीं, जिन्हें पुरस्कार, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ दानिश कमाल, ज़फर इकबाल क्राउन, आबिद अख्तर, सभासद आरिफ, सभासद सालिम, स्कालर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हनीफा नोमानी, सर इकबाल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अज़ीज़ुन्नेसा, सना परवीन, नीलोफ़र जहाँ, मरियम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुलैमा अब्दुल कवी, लुबना फय्याज़, सईदुज़्ज़फर, मोहम्मद अजमल, डॉ खालिद के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।