घर से नाराज होकर घर से भाग जाने वाला गुमशुदा नाबालिग लडका (14 वर्ष) को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर, किया गया परिजनों को सुपुर्द


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना दोहरीघाट में पंजीकृत मु0अ0सं0 195/24 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित गुमशदा के संबंध में पुलिस को  गुमशुदा नाबालिग (14 वर्ष) को वाराणसी स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।  
  आपको बता दें कि  दिनांक 18.09.2024 को सुबह स्कुल के लिए निकला तथा घर नही पहुचने पर जितेन्द्र सोनकर पुत्र झब्बू सोनकर निवासी बसारतपुर थाना दोहरीघाट ने सूचना दिया कि मेरा भांजा अंश सोनकर पुत्र उमेश सोनकर निवासी बसारतपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, जो दिनांक 18.09.2024 को सुबह स्कुल के लिए निकला लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। इस  सूचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त नाबालिग की सकुशल बरामदगी किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट व क्षेत्राधिकारी घोसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा उक्त 01 नाबालिग को वाराणसी स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया तथा परिजनों को सुपुर्द किया गया।