पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना श्री अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा भातकोल पेट्रोल पम्प के आगे बाएं चकभदवां हरिजन बस्ती के पास से मु0अ0सं0 319/2024 धारा 331(4), 305, 317(2) ,317(4) ,317(5) बीएनएस व मु0अ0सं0 320/2024 धारा 331(4), 305, 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्तगण नितिन राय पुत्र प्रवीण चंद्र राय निवासी रामगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, शुभम राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी भदवा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के कब्जे से चोरी के 02 अदद इनवर्टर, 02 अदद बैट्री व 03 अदद सोलर पैनल बरामद किया गया । व दो व्यक्ति भाग गये जिनका नाम क्रमशः 1. समीर राय पुत्र संतोष राय निवासी भदवा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ तथा 2. आकाश गौड़ पुत्र राजेंद्र गौड़ निवासी भदवा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ है, गिरफ्तार अभियुक्तो ने पुछताछ में बताया किं दिनांक 12/09/24 को रात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भातकोल थाना मु०बाद गोहना जनपद मऊ में हम चारों लोगों द्वारा ताला तोड़कर एक नीला इनवर्टर व एक सफेद बैट्री चोरी की गई थी तथा पुनः दिनांक 17/09/24 को हम चारों लोगों द्वारा बाल चंद प्राथमिक पाठशाला पब्लिक स्कूल कुकुडीपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ स्कूल से रात में ताला तोड़कर तीन सोलर पैनल, एक लाल बैट्री व एक लाल इन्वर्टर की चोरी की गई थी ।उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
1. मु0अ0सं0 319/2024 धारा 331(4), 305, 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ ।
2. मु0अ0सं0 320/2024 धारा 331(4), 305, 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ ।