आरोग्य भारती की बैठक डा० मनीष राय जी के उपस्थित में प्रकाश अस्पताल, मऊ में आज संपन्न हुई, जिसमे गोरक्ष प्रान्त के गत कार्यक्रमों की समीक्षा और आने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई ।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गईः
सभी विभागों में विभाग संयोजक की योजना पर विचार-विमर्श हुआ। सभी जिलों में जिला संयोजक तथा समिति बनाने की योजना पर विचार विमर्श हुआ। आरोग्य भारती के सभी आयामों के कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई जिसमे विशेषतः विद्यालय प्रबोधन, किशोरी विकाश, वन औषधि प्रचार प्रसार, आरोग्य मित्र प्रशिक्षण एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्रमुख हैं तथा स्मारिका के प्रकाशन के लिए एक समिति का गठन किया गया तथा आरोग्य भारती के सदस्यों को संख्या बढ़ाने पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष माननीय डा० डी पी सिंह, संगठन सचिव डा० सुरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा० राजेन्द्र सिंह. संरक्षक डा० मनीष राय जी. सहसचिव डा० जयन्त नाथ जी, सहसचिव श्रीमती निरुपमा शर्मा, कोषाध्यक्ष डा० ज्वाला प्रसाद मिश्रा जी. डा० अंजनी कुमार सिंह जी. डा० अनिल प्रताप जी. श्री विश्व प्रकाश मिश्र जी. डा० शशि कान्त सिंह जी. श्री रत्नेश्वर प्रताप सिंह जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
