मदर टेरेसा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव एवं मऊ के ज़िलाध्यक्ष सहित दर्जनों भर पधाधिकरियो ने दिया इस्तीफा

प्रदेश अध्यक्ष हारीश शकील की मनमानी और तानाशाही रवैया से ज़िले के पदाधिकारीयों व सदस्यगण में काफी आक्रोश था जिसको लेकर  पूर्व ज़िला अध्यक्ष ,पूर्व प्रदेश सचिव सहित 1 दर्जन से ज़्यादा पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मदर टेरेसा को इस्तीफा पत्र जारी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नासिर खान को भेजा है,
वही पूर्व ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सिर्फ अपनी मनमानी करते थे किसी को सम्मान नही देते थे किसी भी बात को लेकर बहुत ही जल्दी क्रोधित हो जाते थे,बिना किसी बात चीत के बिना मीटिंग किए एक दिन में ही कमेटी भंग कर देते है और यह ज़िला अध्यक्ष को खबर तक नहीं लगती, तो ऐसे संगठन थोड़ी चलता है,पूर्व ज़िला अध्यक्ष ने कहा की उन्हें अभी सीखने की जरूरत है अभी ये कोई संगठन चलाने योग्य नहीं है,
वही मदर टेरेसा के मोहम्मद कासिम अंसारी पूर्व ज़िला महा सचिव ने बताया की एक बार 
राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन जिसमे हारीश शकील को नगर अध्यक्ष पद दिया गया था जो की इनके अंदर काम करने की सलाहियत नही थी, हारीश शकील के अंदर तानाशाही रवैया देखा गया जिसके बाद इनको संगठन और पद से निष्कासित कर दिया गया था,जो वायक्ति नगर कमेटी नही बना सकता जो नगर में लोगों को जोड़ नहीं सकता वो प्रदेश में किस तरह से काम करेगा,न जाने क्या खूबी देखी पूर्व विधायक अरशद खान जी ने की इसे प्रदेश अध्यक्ष बना दिया,

इस लिए आज प्रदेश सचिव, ज़िला अध्यक्ष सहित दर्जनों से ज़्यादा पदाधिकारी ने त्यागपत्र देकर अपनी सेवा को समाप्त कर दिया है,
इस अवसर पूर्व प्रदेश सचिव इर्शाद अहमद पूर्व ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, ओबादा हारिस पूर्व ज़िला मीडिया प्रभारी मो रेहान, जमाल अख्तर ,पूर्व ज़िला महा सचिव मो० कासिम अंसारी सामाजिक, पूर्व नगर सचिव ओसैद अंसारी नगर सचिव अबू शहमा, इज़हारुल हक, फिरोज अहमद, फौज़िया रेयाज़, मो० दानिश, शब्बीर अहमद अन्य लोग   उपस्थित रहें।