डबल इंजन की भाजपा सरकार युवाओं के प्रति संवेदनहीन है — विवेक सिंह


 आज भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश महासचिव संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक का इंतकाल हो जाने पर युवक कांग्रेस के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । देश की उन्नति और खुशहाली के लिए श्री संजय सिंह ने कहा कि हम युवाओं के कंधे पर देश का भार टिका हुआ है । देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान रहता है । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि देश में मौजूदा सरकार द्वारा जो माहौल बनाया गया है वह बिल्कुल युवा विरोधी है । 2 करोड़ रोजगार का वादा बिलकुल झूठा निकला । पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे हैं । बेरोजगारी चरम सीमा पर है । बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं । विवेक सिंह ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस कमेटी अपने नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करके देश में युवाओं की समस्याओं सहित बेरोजगारी , भुखमरी और दलितों सहित पिछड़ों के ऊपर हो रहे अत्याचार को दूर करेगी । जिससे देश में युवाओं को एक नई दिशा देकर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थापित किया जा सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माधवेंद्र बहादुर सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व प्रत्याशी ने उपस्थित सभी युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत यादव जिला उपाध्यक्ष, राजीव रंजन, अजीत वर्मा, अंगद सिंह विकास कुमार ,मनीष सिंह मंतोष पांडे अजय प्रताप सिंह राजेश पासवान चंद्रभूषण सिंह, वीरेंद्र यादव शादाब जहिर, अरुण कुमार सिंह, सूरज कुमार समेत सैकड़ो युवक कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे