भारतीय जनता पार्टी से घोसी लोकसभा के प्रभारी देवेंद्र सिंह मऊ जनपद के दो दिवसीय प्रवास पर जिला कार्यालय पर पहुंचे तथा पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
लोकसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने दस मार्च को आजमगढ़ में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के निमित्त तैयारी बैठक की तथा कार्यकर्ताओं को उचित दिशानिर्देश देने के साथ ही कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में घोसी लोकसभा के कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण बनाते हुए हमे अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवानी है। घोसी लोकसभा के उर्जावान कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हम सब को पूर्ण विश्वास है की मोदी जी की जनसभा में घोसी लोकसभा के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ अपनी सहभागिता करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय ने बताया की प्रधानमंत्री की रैली में मऊ जनपद से बीस हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक सैकड़ों बसों तथा अपने निजी वाहनों से जनसभा में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल राकेश मिश्रा गिरीश नारायण राय सुनील यादव आकाश मल्ल नीरज राही समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।