**श्री राम कथा का भव्य आयोजन।**
।।जय श्री सीताराम।।
बुध विश्राम सकल जन रंजनि।
रामकथा कलि कलुष विभंजनि।।
श्री हनुमानजी महराज की महती कृपा के फलस्वरूप श्री राम कथा का भव्य दिव्य आयोजन दिनांक
10.03.2024 से सायं05बजे से हरि इच्छा तक रीता वाटिका बलिया मोड़ मऊ मे प्रारंभ होगा जो दिनांक 19 मार्च2024 दिन मंगलवार तक होना निश्चित है जिसमें आप सब श्री अयोध्या से पधारे परम श्रद्धेय आचार्य दीपनारायण तिवारी जी महाराज के मुखारविंद से सुनेंगे।
अतः आप सब भगवत चरणानचरागी श्री राम कथा में समय से पहुंच कर कथा श्रवण जीवन को कृतार्थ करे।
आयोजक-- श्री हनुमान जी
ग्राम खालसा कानून गोयान चक बलिया मोड़ रीता वाटिका के सामने से सम्पन्न होगा।
निवेदक:- श्रीमती रीता श्रीवास्तव।9889539778