भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने बुनाई विधालय का किया निरीक्षण,महिलाओं को बांटे प्रमाणपत्र


    भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल द्वारा बुनाई विद्यालय निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण व प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक विद्यालय में पहले चरण में प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
 प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक विद्यालय में पहले चरण में प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
        भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक रोजगार हुनर और कौशल को बढ़ावा देने की योजना है। इससे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये अलग से आवंटित किए हैं. इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों को एक सप्ताह और 15 दिन का प्रशिक्षण कैटेगरी वाइज देकर उन्हें और भी कुशल बनाने का कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद उपयोग में आने वाले टूल किट का भी प्रोत्साहन के रूप में वितरण किया जायेगा। उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।साथ ही उन्हें एक क्रेडिट कार्ड भी दिया जायेगा।सारा ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से होगा। इसके अलावा सरकार इनके द्वारा बनाये गये वस्तुओं की मार्केटिंग की भी संपूर्ण व्यवस्था करेगी।इस महत्वाकांक्षी योजना से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।