राज्यस्तरीय युवा महोत्सव लखनऊ में मऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे ओमकार सिंह


मऊ के सहादतपुर निवासी ओमकार सिंह पुत्र श्री ज्ञान प्रकार राज 25-26 फरवरी को लखनऊ में नेहरु युवा केंद्र उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के भाषण विधा में मऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुधांशु सिंह ने बताया कि ओमकार वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर के परास्नातक जनसंचार के विद्यार्थी हैं और इससे पूर्व भी कई मंचो पर  मऊ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ओमकार सिंह ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कुल 75 जनपदों के जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागी पंचप्रण पर अपनी बात रखेंगे।इस उपलब्धि पर राघवेंद्र सिंह, शुभम, सूर्या, सौरभ मौर्य, रजनीश, जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।