मऊ जिले के नगर क्षेत्र के श्री राम मंदिर पावर हाउस में आयोजित वार्षिक अनुष्ठान क्रम में आज पांचवे दिन विधि विधान से गौरी गणेश पंचांग पूजन किया गया । वहीं साथ में प्रधान पीठ पर भगवान शिव शंकर का सांगोपांग , षोडशोपचार पूजन , अंग आवरण पूजन के साथ , 108 नाम से बिल्बपत्रों से अर्चन किया गया । वाराणसी से पधारे आचार्य मनोज शास्त्री के आचार्यत्व में भगवान शिव का दूध , दही , घी , शहद , शरकरा, पंचामृत के साथ विधिध द्रव्यों से भगवान का रुद्राभिषेक किया गया ।
इस दौरान श्री राम मंदिर के महंत अभिचल पांडेय उर्फ गोलू महाराज ने बताया कि रुद्राभिषेक करने से आदि दैविक , आदि भौतिक , आध्यात्मिक तीनों तपों से शांति मिलती है और जीवन के सभी क्लेश, दुःखों से छुटकारा मिलता है । रुद्राभिषेक करने से सभी भक्तों के मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं और सभी नवग्रह ,अरिष्ट दोष शांत होते हैं । वहीं यजुर्वेद में रुद्राभिषेक की महिमा का बड़ा उल्लेख मिलता है । भगवान शिव की पूजा के कई विधान हैं । उसमें रुद्राभिषेक अत्यंत लाभकारी है । शिव को रुद्र की संज्ञा दी गई है । रुद्राभिषेक से शिव का विशेष अनुग्रह प्राप्त होता है इस लिए जल से रुद्राभिषेक करने से वर्षा, कुश से रुद्राभिषेक से असाध्य रोगों पर विजय, दही से रुद्राभिषेक से वाहन सुख, गन्ने के रस, शहद व घी से रुद्राभिषेक करने पर धन लाभ की प्राप्ति होती है । तीर्थों के जल से रुद्राभिषेक से मोक्ष, इत्र वाले जल से रोगों से छुटकारा, दूध से रुद्राभिषेक करने वाले को संतान सुख मिलता है । गाय के दूध से रुद्राभिषेक से संतान दीर्घायु होती है ।
अभिचल पाण्डेय उर्फ गोलू महाराज ने आगे बताया कि रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक यानि भगवान शिव को स्नान कराना है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सभी देवताओं की आत्मा में भगवान सदाशिव रुद्र में विराजमान हैं । इनकी पूजा करने से सभी देवों की पूजा हो जाती है । भगवान भोलेनाथ महाकाल हैं, उनकी पूजा से अकाल मृत्यु का संकट भी दूर हो जाता है । भगवान शिव शंकर का रुद्राभिषेक करने सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है । इस लिए सनातन धर्म में रूद्राभिषेक का बढ़ा महत्व है । भक्त समय समय पर रुद्राभिषेक कर अपने नवग्रह अरिष्ट दोषों को शांत करते हैं ।
आज के वार्षिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान रीता पांडेय , लल्लन राय , प्रकाश चंद राय , ब्रजेश गुप्ता , दिनेश बरनवाल , राजीव सैनी , डॉ एस के सिंह , डॉ दुर्गा सिंह , आर डी त्रिपाठी , आनंद सिंह , रजनीश राय , राजेश सिंह , रंजीत राय , सपरिवार उपस्थित रहे । वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास त्रिपाठी , राघवेंद्र मिश्रा , अंकित मिश्रा , हिमांशु शर्मा , आशुतोष मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, देव श्रीवास्तव , हिमांशु मिश्रा , शिवांश , रुद्रांश , पंकज चौबे , अमित मिश्रा , आलोक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।